जालन्धर ( एस के वर्मा ):- श्री राधा गोपाल मंदिर बाजार पंजपीर में श्री गिरिराज उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गोबर के लेप से गिरिराज जी का स्वरूप बनाकर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सर्वप्रथम पं.विजय कुमार शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना करवाई गई व उसके उपरांत मंदिर प्रबंधक कमेटी से बलदेव कपूर, मुकुल घई व नंदा कपूर द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन करते हुए “श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहा, मैं तो गोवर्धन को जाऊंगी ना माने मेरो मनवा ” इत्यादि सुंदर भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया गया। इस दौरान आई हुई संगत में भंडारा प्रसाद भी वितरित किया गया।.इस मौके कार्तिक मास के संदर्भ में प्रभातफेरीया भी आरंभ की गई। इस दौरान कमेटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रभातफेरी नित्यप्रति मंदिर से सुबह 6:00 से 7:30 तक विभिन्न मोहल्लों में से निकाली जाएगी। इस दौरान प्रधान हरीश खुल्लर ने कहा कि यह प्रभात फेरी एक चलता फिरता तीर्थ प्रयागराज है वह हमें परिवार सहित प्रभात फेरी में सम्मिलित होना चाहिए और प्रभात समय में लिए हरिनाम संकीर्तन का फल प्राप्त करना चाहिए। इस मौके पर देवराज नय्यर,हरीश खुल्लर,बलदेव कपूर,अशोक भाटिया,संजय नय्यर,राजेश आनंद,गुलशन भंडारी,हर्ष,अमित,गौतम,अश्वनी,विक्की,हनी ठुकराल,शैलेंद्र,गणेश गुलाटी,राकेश सुखीजा,रोहित घई,दीपक,बावा,अंकित,राजकुमार,तरुण,विशु, वासु सहित अन्य मौजूद थे।







