मलेरकोटला :नए सब इंस्पेक्टर परमदीन खान ने मलेरकोटला के सिटी 1 पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले वह जालन्धर शहर के थानां न:3 व मॉडल टाउन इलाकों में कार्यभार सँभाल चुके हैं। जालंधर में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने अब उन्हें मलेरकोटला में ड्यूटी करने का मौका दिया गया जो बहुत अच्छे और ईमानदार अधिकारी हैं।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहला काम नशा तस्करों को नियंत्रित करना है। और नशीले पदार्थों का सफाया करें। इसलिए उन्होंने प्रेस के सदस्यों व आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।उन्होंने उन लोगों से अपील की कि अगर कोई नशा बेचते हुए दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि छोटे बच्चों को नशे के दलदल से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं और गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे वे कितने भी सुलभ हों।