जालंधर ( एस के वर्मा ): सैंट्रल विधायक रमन अरोड़ा ने ढिलवां से तलहन तक किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मानकानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि बेहतर सड़क निर्माण से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएंगी। जिससे क्षेत्र के साथ-साथ लोगों का भी विकास होगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछले 15, 20 वर्षों से नहीं हुए उन्हें करवाया जा रहा है। क्षेत्र में बहुत विकास कार्य होने हैं। धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे होंगे। और क्षेत्र का समग्र विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क निर्माण की मांग किए जाने पर सड़क निर्माण बनाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का भार कम होगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकतार्ओं से कहा कि वह इस सड़क के निर्माण पर ध्यान दें ताकि सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो सके। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। गलत कार्य करने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही। इस अवसर पर विशेष तौर से उपस्थित वार्ड नंबर 12 के आम आदमी पार्टी के युवा नेता गौरव अरोड़ा ने कहा कि जालंधर सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देने में विधायक रमन अरोड़ा का बड़ा योगदान है। विधायक रमन अरोड़ा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को लेकर कई नई परियोजनाओं की शुरूआत की है। युवा आप नेता गौरव अरोड़ा ने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा पंजाब सरकार द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे अनेक योजनाओं को क्रियान्वयन अपने विधानसभा क्षेत्र में करवा, उसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों को दिलवाने के लिए हर समय प्रतिबद्ध रहते हैं । इस मौके पर बलबीर सिंह (बिट्टू ), एडवोकेट परमजीत सिंह, चन्नी सिंह, तरण भलवां, स्याल साब, हरजिंदर सिंह सिंधू, सनी सिंधू, रोहनज, एडवोकेट राहुल, दीप माही म्यूजिक सहित गणमान्य काफी संख्या में उपस्थित थे।