जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने शुक्रवार प्रातः काल स्थानीय सिवल अस्पताल का अचानक दौरा करते हुये लोगों को दीं जा रही सेहत सेवाओं, इलाज प्रबंधों का जायज़ा लेने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे की भी समीक्षा की। डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने सिवल अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में जाकर मरीज़ों, इलाज करवाने आए लोगों, डाक्टरों और स्टाफ के साथ बातचीत करते हुये उनसे सुझाव माँगे जिससे मौजूदा व्यवस्था को ज़रूरत अनुसार और बेहतर बना कर अधिक से अधिक लोगों को मानक सेहत सहूलतों का फ़ायदा पहुँचाया जा सके। सिवल सर्जन डा. रमन शर्मा और मैडीकल सुपरडंट डा. राजीव शर्मा समेत डिप्टी कमिशनर ने 24X7 जांच सैंटर, ऐमरजंसी वार्ड, ब्लड बैंक, जच्चा- बच्चा वार्ड, एस. एन. सी. यू. वार्ड, ट्रौमा सैंटर, फिजीओथरैपी सैंटर में जाकर दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। डा. रमन शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर को सिवल सर्जन दफ़्तर में बनने वाले प्रस्तावित सी. सी. सी. की मौजूदा प्रक्रिया से भी अवगत करवाया गया।सिवल अस्पताल में उचित ढंग से मानक सेहत सेवाओं प्रदान करने और साफ़-सफ़ाई के बढ़िया प्रबंध के लिए डाक्टरों और स्टाफ की सराहना करते हुये डिप्टी कमिशनर ने कहा कि 470 बैडों के सामर्थ्य वाले इस सरकारी अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए लगभग हर तरह की सेहत सेवाएं और टेस्टिंग उपलब्ध है। मैडीकल सुपरडंट ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि अस्पताल में डायलसिस, 24X7 जच्चा-बच्चा वार्ड, ट्रौमा सैंटर, छोटे-बड़े ऑपरेशनों की सुविधा दी जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने सिवल अस्पताल के अलग-अलग हिस्सों का चक्र लगाने के उपरांत पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के अंदर आते रास्ते की तुरंत अपेक्षित मुरम्मत के इलावा बाकी रहते कामों को प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल किया जाये।ब्लड बैंक, थैलेसीमिया वार्ड और लैबारेटरी में डिप्टी कमिशनर ने स्टाफ और आम लोगों के साथ बातचीत भी की और अन्य बेहतर सेवाओं के लिए सुझाव भी लिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही जन औषधि केंद्र फिर शुरू होगा जिससे लोगों को जैनरिक दवाएँ उपलब्ध करवाई जा सकें। इस मौके पर सीनियर मैडीकल अधिकारी डॉ. सुरजीत सिंह, डा. गुरमीत सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।