श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत इतिहास में अतुलनीय है : विधायक हैनरी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ) :  शूरवीर सेवा दल की और से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब व अन्य शहीदों की याद में 35 वां कीर्तन दरबार का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर पृथ्वी नगर नजदीक लम्मापिंड में करवाया गया।जिसमे उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने गुरु चरणों में हाजिरी लगवाई। इस मोके पर विधायक हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत इतिहास में अतुलनीय है।उन्होंने कहा की वह एक महान विचारक, योद्धा, पथिक व आध्यात्मिक व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने धर्म, मातृभूमि और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इसलिए उन्हें ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है। हैनरी ने कहा श्री गुरु तेग बहादुर ने श्री गुरु नानक देव जी व सभी गुरुओं के प्रकाश और दिव्यता को आगे बढ़ाते हुए गुरु परम्परा के अनुरूप ही धर्म व देश की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की और बलिदान दिया इसलिए देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने बताया श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 17वीं शताब्दी में ही धर्म की आजादी के लिए शहादत देकर प्रत्येक देशवासी के दिलो-दिमाग में निडरता से आजाद जीवन जीने का बीज बो दिया था। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान टहल सिंह, हरमिंदर सिंह सैनी,सुरजन सिंह,हरदीप सिंह भल्ला,कांग्रेसी नेता विशाल गिल,हरदेव सिंह,मोहिंदर सिंह,जसविंदर सिंह,सरबजीत सिंह,युवराज सिंह,रूबी,लक्की,जस्सी,कुलबीर सिंह,हरप्रीत सिंह,गुरदियाल सिंह,प्रिंस,मोहन सिंह,बलराज सिंह,जसबीर सिंह,रणधीर सिंह आदि उपस्तिथ थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786