जालंधर ( एस के वर्मा ): ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है महानगर की पुलिस ने ट्रैवल एजेंटों के 2 दफ्तरों में रेड की है। आप को बता दें यह ऑफिस उसी ट्रैवल एजेंट के हैं जो आज से कुछ महीने पहले बड़ी भारी मात्रा में पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार हुआ था और फिर से अपने गोरखधंधे को बढ़ावा देने में लग गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैवल एजेंट का साथ पुलिस के उच्च अधिकारी और खुद को स्वंयभू नेता बताने वाले शिवसेना नेता दे रहे है। पुलिस ने दबिश के दौरान ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच के दौरान लाइसेंस के बारे में पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार ट्रैवल एजेंटों के फर्जी लाइसेंस दिखाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे और उनसे लाखों रुपये ठगते थे बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार लाखों रुपए की ठगी का शिकार हुए लोग जब इन ट्रैवल के दफ्तरों बाहर धरना लगाते थे, तब खुद को शिवसेना स्वयंभू बताने वाला नेता समझौता कराने में अहम भूमिका निभाता था ताकि थक ट्रेवल एजेंट पर कारवाई ना हो सके। जब इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। वहीं कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। अधिकारियों ने कहा मामले की जांच जारी है। जांच के बाद मामले की सारी जानकारी मीडिया के सामने रख दी जाएगी।







