जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार योग्यता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर तैयार की गई है । फोटो वोटर सूची की अंतिम प्रकाशना अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन ने डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में की ।जिसके अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या 1626377 है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अंतिम प्रकाशना के बाद फोटो वोटर सूची की हार्ड व साफ्ट कापी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी।
स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1626377 मतदाता है, जिनमें 27152 नए मतदाता रजिस्टर्ड किए गए है। उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं में 847367 पुरुष, 778926 महिला और 44 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल है। इसके इलावा 1861 सर्विस वोटर, 73 एनआरआई नई वोटर लिस्ट में शामिल है। मतदाताओं में 10793 दिव्यांग वोटर, 18-19 आयु वर्ग के 21691 मतदाता, 20-29 आयु वर्ग के 273762 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 40077 मतदाता तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के 493 मतदाता शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची की विशेष सरसरी सुधाई संबंधी भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवंबर को किया गया था, जिस पर आम जनता से 9 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक दावे-एतराज संबंधी फार्म 6,6ए, 7 और 8 प्राप्त हुए। इसके इलावा बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) से दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 19-20 नवंबर और 3-4 दिसंबर को विशेष कैंप भी आयोजित किए गए। उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों से प्राप्त दावे औऱ एतराज का निपटारा चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों द्वारा निर्धारित तिथि 26 दिसंबर तक कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि दावों और आपत्तियों के संबंध में कुल 129348 फार्म प्राप्त हुए, जिनमें से 118801 फार्म मंजूर किए गए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि सरसरी सुधाई के दौरान 1 जनवरी 2023 की योग्यता तिथि के इलावा कोई भी पात्र नागरिक, जो 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला है, रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य है। उन्होंने बताया कि सुधाई के दौरान नई वोट बनवाने के लिए प्राप्त कुल 500 फार्म प्रक्रियाधीन है, जिसमें आवेदको की आयु 18 वर्ष हो जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से युवाओं को मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह करते हुए कहा कि www.nvsp.in और वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप पर घर बैठे वोट बनवाने के लिए फार्म भरा जा सकता है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में करीब 80 प्रतिशत वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है। इस अभियान के अधीन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा प्रत्येक माह के निर्धारित रविवार अर्थात 8 जनवरी, 5 फरवरी एवं 5 मार्च को मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं से आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की जानकारी सांझा करना मतदाता की अपनी इच्छा पर निर्भर है। यदि किसी मतदाता के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह फार्म-6बी में सूचीबद्ध 11 दस्तावेजों में से एक स्व-वैरीफाई दस्तावेज जमा कर सकता है। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कान्नूगो राकेश कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां सौंपी
previous post