जालंधर ( एस के वर्मा ): आज मंदिर एक्ट को लेकर जालंधर में भगवा यात्रा निकाली जानी थी। लेकिन उससे पहले ही भारी हंगामा देखने को मिल गया। दरअसल साईं दास स्कूल से निकाली जाने वाली भगवा यात्रा के दौरान भारी फोर्स पुलिस की तरफ से स्कूल की ग्राउंड का गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद हिंदू समाज के लोगों में हिंदू समाज के लोगों में काफी रोष पाया गया। इस दौरान हिंदू कार्यकत्ताओं ने पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।राम भक्तों का कहना है कि भगवा यात्रा ऐसे ही निकलेगी। प्रशासन की तरफ से रोकने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से रोकने की कोशिश की गई है उनके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को कंप्लीट भी की जाएगी।हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आज शहर में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
सभी नेएकजुट होकर हिंदुत्व की पहचान भगवा झंडा लेकर मार्च निकालने का एलान किया है। सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पटेल चौक के पास सांई दास स्कूल के प्रांगण में इकट्ठा होंगे और वहीं से भगवा मार्च की शहर में शुरुआत करेंगे। मंदिर एक्ट कमेटी के संयोजक मनोज मन्ना ने कहा कि भगवा मार्च सांईं दास स्कूल से शुरू होगा यह भगवा मार्च शहर के अड्डा होशियापुर, अड्डा टांडा,खिंगरा गेट, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट,श्री राम चौक में जाकर सम्पूर्ण किया गया हुए शहर की सड़कों से गुजरेगा।