जालंधर ( एस के वर्मा ) : पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ ने अवैध रूप से हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए द लावा लाउन्ज रेस्टोरेंट में 8 आरोपियों को काबू किया है जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम सहित गश्त के दौरान मिलाप चौक के पास मौजूद थे।उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि न्यू अवतार नगर निवासी रविंदर कुमार मोनिका टावर दूसरी मंजिल पर द लावा लाउन्ज रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चला रहा है। तभी एसआई अशोक कुमार ने अपनी टीम तैयार कर रेस्टोरेंट में रेड कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान रविंदर कुमार पुत्र बालकिशन निवासी न्यूज़ तारानगर, हनी नैयर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी काजी मोहल्ला, मनदीप कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी हरगोविंद पुरी, कुणाल पुत्र हरजिंदर कुमार निवासी संतोखपुरा, साहिल पुत्र मोहिंदर निवासी पक्का बाग, दमन पुत्र रामकुमार निवासी पक्का बाग, अभिषेक पुत्र निर्मल दास निवासी नमी आबादी जालोवाल और रोहित पुत्र राम लुभाया जालोवाल आबादी के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ की टीम ने सभी व्यक्तियों के खिलाफ थाना न : 4 में मुकदमा नंबर 26 आईपीसी धारा के तहत दर्ज किया है।







