जालंधर ( एस के वर्मा ): मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में मां बगलामुखी जी के निमित्त सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। सर्वप्रथम वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन मुख्य यजमानो से सपरिवार हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई । हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों को सबसे पहले नवरात्रों की हार्दिक बधाई दी। पंचम नवरात्र के अवसर पर मां कात्यायनी देवी जी के निमित्त विशेष रूप से आहुतियां दी गई।
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि भगवान को याद कर और उनका ध्यान लगाने वाले मानव को जीवन में कभी भी निराश नहीं होना पड़ता है। सच्ची भक्ति पर परमात्मा की कृपा होती हे। उन्होंने कहा कि मनुष्य जितना ज्यादा भगवान के भक्ति के प्रति अनुरागी होगा उतना ही उसका मन उज्जवल होता जाएगा। उन्होने कहा कि सच्चे प्रेम में ऊंच और नीच नहीं होती और न ही अमीरी-गरीबी होती है। प्रेम का मतलब सिर्फ हासिल करना नहीं है, प्रेम दुनिया की सबसे पवित्न वस्तु है। उन्होने आगे कहा कि कलयुग में गीता के ज्ञान योग, भक्ति योग और कर्म योग तीनों का बराबर का महत्व है, लेकिन अपनी रु चि के अनुसार सहज योग सबसे महत्वपूर्ण है। सहज योग आज की जरूरत भी है। किसी भी युग को अपनाने से पूर्व सहजता से या तो आत्मचिंतन से निर्णय करें अथवा अपने गुरु के चरणों में बैठकर वहां से निर्णय प्राप्त करें। आज हवन यज्ञ उपरांत मां बगलामुखी जयंती उत्सव जोकि 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र जारी किया गया।
इस अवसर पर हिंदू तख्त के ब्रह्मानंद गिरी,शीतल विज,ऐस डी पुरी,आर डी पुरी, भुपिंद्र सैणी,दादा सैणी,साहिल शैंकी पटियाला , अशोक मल्होत्रा,श्री कंठ जज, विवेक सहगल,गुलशन शर्मा,पूनम प्रभाकर, हैरी शंकर शर्मा,राज कालिया, बलिजंदर सिंह,रोहित भाटिया, मुनीश शर्मा, किशोर शर्मा, जोगिंदर सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा,राकेश प्रभाकर, रोहित बहल, अमरजीत सिंह,मोहित बहल,गोपाल मालपानी, नवदीप,गौरी, ज्योति चड्डा, समीर कपूर, अिश्वनी शर्मा, मोनिका बहल,संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी,संजीव सांविरया,बावा जोशी, राजेश महाजन, संजीव शर्मा,मानव शर्मा, दिशांत शर्मा, पंकज,ठाकुर बलदेव सिंह,अभिलक्षय चुघ,वावा खन्ना, अनु बजाज, दिप्ती कौशल, मंदीप कौर,निशा,अजीत कुमार,उदय सिंह,सुनील जग्गी,प्रिंस,दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया







