जालंधर ( एस के वर्मा ): मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। इससे पहले हनुमान जयंती भी मनाई गई। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप करमुख्य यजमान रेणु वैश एवं डॉ शिवराज वैश से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भक्तो को कहा कि भक्त बनो तो हनुमान जैसा, जिन्होंने हर दुख-सुख में प्रभु श्रीराम का साथ दिया और अंतिम क्षणों तक प्रभु की सेवा में लगे रहे। उन्होंने कहा कि हमें संसार में रहकर प्रभु श्रीराम का नाम जपना है तो राम भक्त हनुमान की तरह जपें। हनुमान जीवन पर्यंत श्रीराम का नाम जपते रहे। चौदह बरस के वनवास के दौरान हनुमान की श्रीराम से भेंट हुई और वे धन्य हो गए। फिर हनुमान ने कभी प्रभु श्रीराम का साथ नहीं छोड़ा और उनके दुख-सुख के सारथी बने रहे। नवजीत भारद्वाज ने आगे कहा कि आज ऐसे भक्त की कल्पना करना भी मुश्किल है, जिसने राम को अपने हृदय में बसा लिया। कहा कि कलयुग में यदि भगवान का नाम जपना है तो हनुमान की तरह जपें। फिर देखिए प्रभु हनुमान की तरह तुम्हारा भी बेड़ा पार लगा देंगे।.इस अवसर पर श्री कंठ जज,विनोद मरवाहा, संजीव सोंधी, रविन्द्र बांसल, विक्रम भसीन, राकेश प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार,विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, रोहित बहल, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, प्रदीप,मोहित बहल,रोहित भाटिया, राकी, डॉ गुप्ता, रजिंद्र सहगल, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, संजीव शर्मा, मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
जननी जने तो संत जने या दाता या सूर , नहीं तो जननी बाँझ रहे ,काहे गवांये नूर ‘भक्त बनो तो राम भक्त हनुमान जैसा’ : नवजीत भारद्वाज
previous post