जालंधर : जालंधर के बड़े बिजनेसमैन हिंद पंप के मालिक नरिंदर सिंह सग्गू और उनके परिवार को जान से मरने की धमकी मिली है। आरोपी ने विदेशी नंबर से कॉल कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग है। उसने कहा कि अगर उसे रुपए नहीं मिले तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गोलियों से मार देंगे। जब नरिंदर सग्गू ने अपना फ़ोन बंद कर दिया तो धमकी देने वाले व्यक्ति ने उनके बेटे के फोन पर कॉल कर यही धमकी दी। इस धमकी के कॉल से पूरा परिवार घबरा गया। पर इस धमकी के कुछ दिन बाद परिवार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई।आप को बता दे की दर्ज शिकायत के अनुसार नरिंदर सग्गू को 25 मई को देर रात डेढ़ बजे व्हाट्सप्प पर विदेशी नंबर से कॉल आई। अपनी शिकायत में नरिंदर सग्गू ने बताया कि बार-बार कॉल आने उन्होंने फ़ोन उठाया। उन्होंने बताया धमकी देने वाले व्यक्ति के पास उनकी काफी जानकारी थी। उसने कहा कि अगर उन्हें 5 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह उनके सिर पर गोलियां मार कर हत्या कर देंगे। थाना इंचार्ज प्रदीप सिंह ने कहा कि साइबर सैल की मदद से कॉल ट्रेस करने कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉल करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर लिया जाएगा।