जालंधर : जै माता वैलफेयर सोसाइटी किशनपुरा द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी मुख्य रूप से पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन पवन सूरी द्वारा किया गया. इस अवसर पर पवन सूरी द्वारा कहा गया कि मेरा संपूर्ण जीवन समाज की सेवा के के लिए तत्पर है एवं महिलाओं की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी और राष्ट्र का विकास हो समाज का भला हो इस कामना से मैं राष्ट्र हेतु कार्य करती रहूंगी पवन सूरी ने कहा कि सोसाइटी के सभी सदस्य निस्वार्थ सेवा करते हैं. इस अवसर पर अवतार हेनरी ने कहा कि में पवन सूरी जी द्वारा किए गए समाज हेतु एवं राष्ट्र हेतु कार्यों की की सराहना करता हूं और और देवी मां के चरणों में अरदास करता हूं की इनका स्वास्थ्य अच्छा रहे उनकी लंबी आयु हो और इसी तरह समाज एवं राष्ट्र की सेवा में लगे रहे. उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा सेवा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर होता है. सेवा करना एक कठिन कार्य है. लेकिन सूरी परिवार पिछले काफी सालों से समाज की सेवा में लगा हुआ है.. इस अवसर पर मुख्य रूप से किशन लाल शर्मा एवं प्रशांत गंभीर भी उपस्थित हुए. इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा आज के समय में जहां पर हर आदमी अपने कार्य में व्यस्त है सूरी परिवार द्वारा समाज का कार्य करना एक प्रशंसनीय कार्य है. इस अवसर पर प्रशांत गंभीर ने कहा की इस उम्र में भी पवन सूरी द्वारा समाज का कार्य करना एक सराहनीय कार्य है . इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को सूट एवं बेडशीट वितरित किए गए इस अवसर पर जय माता वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से संजीव कूकन, साहिब सिंह, भगवानदास शर्मा ,अनिल ढल, विकी कौशल ,हरविंदर सिंह, नीटू, बद्रीनाथ गुप्ता, मिंटू , गोगा लोरिया सूरज लोरिया अश्विनी पलटा ,ब्रिज पलटा राजकुमार शर्मा ,सोनू सैनी ,सनी ,धर्मपाल ,अंजू ,इंदु ,उर्मिला, रेखा ,आशा, कृष्णा, सारिका, वीना, भोली, हीरा सिंह, अश्विनी ,राजू, डॉक्टर कल्याण विजय कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति थे