जालंधर : मणिपुर राज्य में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना को लेकर आज जिला महिला कांग्रेस की प्रधान कंचन ठाकुर की तरफ से अपनी सभी महिलाओ कार्यकर्त्ता सग पटेल चौक पर धरना लगाए। इस धरना दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ प्रर्दशन किया। बता दें कि जातीय हिंसा में झुलस रहे मणिपुर राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना को लेकर पंजाब में भी आक्रोश है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा शिअद और कांग्रेस ने भी इस घटना की कड़ी भर्त्सना की और केंद्र की भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किए। इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते जिला महिला कांग्रेस की प्रधान कचन ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुए भयानक, बेशर्म और क्रूर अपराधों से स्तब्ध है ।जिला महिला ने बीजेपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।इस धरना के दौरान महिला कार्यकर्ता हाथों में प्लेकार्ड पकड़े मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करती नजर आए इस मौक़े पर मीनू बग्गा,रणजीत कौर,निर्दोष रानी,ममता,कृष्णा रानी, परमिन्द्र कौर, सवर्ण, कुलदीप गाखल,वंशिका, नीतू व अन्य महिला कांग्रेस की वर्कर उपस्थिति रही







