जालंधर : जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने अपने दफ्तर में एक प्लेसमैंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें 19 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शार्टलिस्ट किया गया।जानकारी देते हुए रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि प्लेसमैंट कैंप में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एल.आई.सी और भारती एयरटेल ब्रॉडबैंड द्वारा शिरकत की गई और 44 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 19 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो युवाओं को रोजगार पाने में मदद के लिए समय-समय पर ऐसे प्लेसमैंट कैंप आयोजित करता रहता है। उन्होंने युवाओं से इन प्लेसमैंट कैंपों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की और कहा कि अधिक रोजगार के अवसरों के लिए युवा जिला प्रशासन परिसर में स्थित ब्यूरो के दफ्तर से संपर्क कर सकते है या हैल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।