जालंधर : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा योग्यता दिनांक 1 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूचियों के सरसरी सुधाई के संबंध में जारी कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता विवरण की वैरीफीकेशन के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है, जो 21 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि इस सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ मतदाता सूची में पहले से दर्ज मतदाताओं और उनके विवरणों की जांच करेंगे ताकि मतदाताओं के विवरण में कोई त्रुटि न रहे। इसके इलावा ऐसे युवा जिन्होंने अभी तक वोट नहीं डाला है, भविष्य के योग्य मतदाता, मृतक/शिफ्ट हो चुके/ मल्टीपल इंदराज और मतदाता सूची में दर्ज विवरण का डेटा भी बीएलओ द्वारा एकत्र किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह काम बीएलओ के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया गया. यह काम एप के जरिए किया जाएगा।जिला चुनाव अधिकारी ने जिले के युवाओं से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि जो योग्य युवा अभी तक वोट नहीं बनाये है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा ले। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन आफ इलैक्ट्रस के नियमों में संशोधन कर 01 अगस्त 2022 से चार योग्यता तिथियों 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्तूबर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अब नागरिकों के लिए मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए साल में 4 अवसर है। जो नागरिक जनवरी में 18 वर्ष के नहीं होंगे वे पहले से आवेदन कर सकते है।जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि जो युवा 1 अक्तूबर, 2023 और 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के होंगे, वे अपनी वोट अवशय बनवाए और जो युवा 1 अप्रैल, 2024 और 1 जुलाई, 2024 और 1 अक्टूबर, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे, वे अपना वोट डालने के लिए पहले से आवेदन करने के लिए voters.eci.gov.in या वोटरहैपलाइन मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन फॉर्म नंबर 6 भर सकते है।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों एवं आम लोगों/मतदाताओं को बी.एल.ओ. की तरफ से घर-घर जा कर सर्वेक्षण में पूर्ण सहयोग देने की अपील की ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।बता दे कि चुनाव आयोग द्वारा योग्यता तिथि 1/1/2024 के आधार पर मतदाता सूचियों के सरसरी सुधाई के जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 17 अक्तूबर को किया जाना है, जिस पर 30 नवंबर तक आम जनता से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों के सरसरी सुधाई हेतु 21 व 22 अक्तूबर (शनिवार व रविवार) तथा 18 व 19 नवम्बर (शनिवार व रविवार) को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बी.एल.ओ. सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएगे। मतदाताओं द्वारा दायर किए गए दावों और आपत्तियों का निपटारा संबंधित ईआरओ द्वारा 26 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा तथा मतदाता सूचियों का अतिंम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।