सनातन धर्म में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है। श्रावण मास में भगवान शिव की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। शास्त्र में विदित है कि भगवान शिव को सावन का महीना सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए इस पवित्र माह में महादेव की विधिवत पूजा करने से साधकों को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 24 जुलाई 2023 के दिन सावन का तीसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा। बता दें कि यह अधिक मास का पहला सोमवार व्रत होगा। ऐसे में इस विशेष दिन भगवान शिव की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास में सोमवार व्रत का पालन करें और शिवलिंग पर जल अर्पित करने से साधक को सुख-समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
तृतीय सावन सोमवार 2023 पर इस विधि से करें भगवान शिव की उपासना : सावन मास के तीसरे सोमवार के दिन साधक सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करें और साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद गंगाजल से मंदिर को सिक्त करें। ऐसा करने के बाद शिवालय में भगवान शिव पर गंगाजल, दूध, पंचामृत, बेलप,त्र चंदन, अक्षत इत्यादि अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव को पंच फल और मिठाई अर्पित करें। इस दिन शिव चालीसा का पाठ करें और अंत में शिवजी की आरती के साथ पूजा संपन्न करें। जल अर्पित करते समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें।