जालंधर : पीएपी फ्लाईओवर पर इनोवा कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनोवा चालक ने शराब पी रखी थी और वह पूरी तरह से नशे में धुत था। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर का चालक उछल कर दूसरी तरफ जा गिरा और बाल-बाल बचा। ट्रैक्टर के चालक जसविंदर सिंह ने बताया कि वह मंडी से हेल्पर के साथ जा रहा था। इनोवा कम से कम 100 से 120 की स्पीड से टक्कर मारी। हेल्पर भोला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इनोवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इनोवा चला रहे युवक की पहचान कमलजीत निवासी जालंधर के रूप में हुई।







