जालंधर : 76 वां वर्षिक कीर्तन सम्मेलन का आयोजन गुरुद्वारा कोट बाबा दीप सिंह नगर में किया गया जिसमे उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी गुरु घर में नतमस्तक हुए ।विधायक हैनरी ने सभी संगतो को अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जीवन में गुरु धारण करने से ही सफलता प्राप्त होती है उन्होंने कहा शास्त्रों में साफ लिखा है कि गुरु के बिना गति नहीं होती है। गुरु ही मनुष्य को सच्चे रास्ते में लगाते है एवं गलत काम करने से रोकते है।उन्होंने कहा अगर जीवन में पूर्ण गुरु मिल जाए, जोकि अपने शिष्य को ब्रह्मा ज्ञान दे सके ऐसे गुरु से जीवन सफल हो जाता है।उन्होंने बताया कि गुरु व्यक्तित्व का निर्माण करता है। जिस तरह हम लोग पढ़ाई के लिए एक शिक्षक को गुरु मानते है, जोकि हमें अन्धकार से उजाले की तरह ले जाता है उसी प्रकार जीवन मरण सुख-दुख के मोह से हमें गुरु ही पार लगाते है। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के समस्त सदस्यों ने विधायक हैनरी को सरोपा व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान डा निर्मल सिंह, रंजीत सिंह,सुरिंदर सिंह,अमरीक सिंह,राजिंदर सिंह,हज़ारा सिंह,निशान सिंह,जोरा सिंह,गुरप्रीत सिंह,मक्खन सिंह,भूपिंदर सिंह,विक्की सिंह,निन्द्र सिंह आदि उपस्तिथ थे।







