









जालंधर : दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद जहाँ आप में खींचतान की सुगबुगाहट नज़र आ रही है, वहीं आप के कुछ बड़े नेता पंजाब से नाराज़ नज़र आ रहे हैं। इसी बीच आज केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों और मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली में बैठक रखी। इस बैठक को लेकर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई। जहाँ कांग्रेस और अकाली दल ने केजरीवाल पर हमला बोला, वहीं जालंधर सेंट्रल मंडल के तेज़तर्रार महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा ने भी भगवंत मान और केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। चंदन रखेजा ने कहा कि दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल के पास मुँह छिपाने के लिए सिर्फ पंजाब ही बचा है, क्योंकि इसके अलावा सभी जगह उनकी पार्टी की पहले ही ज़मानत ज़ब्त हो चुकी है। साथ ही चंदन ने कहा कि चुनाव के समय दिल्ली मॉडल का बखान करने वाली आप और केजरीवाल, अब उसी दिल्ली मॉडल के फेल होने के बाद पंजाब की भोली-भाली जनता को अपने नए झूठ में फँसाने के नए-नए बहाने ढूँढ़ रहे हैं और पंजाब मॉडल की बातें करने की शुरुआत कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की हवा निकालकर यह साबित कर दिया है कि दिल्ली में ऐसा कोई मॉडल बना ही नहीं, जिसे केजरीवाल अपनी बड़ी-बड़ी बातों में दिखाने का प्रयास करते थे। आप और केजरीवाल सिर्फ हवा बाज़ी करके लोगों को गुमराह करते रहे। दिल्ली की जनता ने पूरे देश को दिखा दिया कि दिल्ली मॉडल वास्तव में गंदे पानी और ओवरफ्लो होते सीवेज सिस्टम का था, जिसे लेकर आप और केजरीवाल हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करते नज़र आए।इंजीनियर चंदन रखेजा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप की शिक्षा क्रांति के मुखिया मनीष सिसोदिया, चिकित्सा क्रांति के मुखिया सत्येंद्र जैन और इन सबके मुखिया केजरीवाल को उनकी अपनी सीटों से ही चुनाव हराकर जनता ने यह साबित कर दिया कि इनका मॉडल एक फेल मॉडल है और मोदी जी के विकास मॉडल को प्राथमिकता दी। साथ ही चंदन रखेजा ने भगवंत मान पर हमला करते हुए आज दिए गए उनके बयान को निराशाजनक करार दिया क्योंकि उन्होंने आज भी देश की जनता से झूठ बोला कि पंजाब में अस्पतालों का कायाकल्प आप सरकार कर रही है। आम आदमी पार्टी क्लिनिक को लेकर भी उन्होंने झूठ कहा, जबकि केंद्र सरकार पहले ही बता चुकी है कि वे सभी जन औषधि केंद्र हैं और केंद्र सरकार द्वारा ही सुविधाएँ दी जा रही हैं। आगे चंदन रखेजा ने भगवंत मान को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी और पंजाब की जनता को आप के झूठ से सतर्क रहने के लिए कहा।