जालंधर : ढिल्लों परिवार के घर विक्रमजीत सिंह मजीठिया पहुँचे इस मामले मे जानकारी देते हुए विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा की अगस्त महीने में ग्रीन पार्क के रहने वाले ढिल्लों भाइयों ने थाना एक में तैनात प्रभारी नवदीप सिंह अन्य पुलिस मुलाजमो से परेशान होकर गोइंदवाल साहिब की दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद दोनों भाइयों में से एक भाई जशनबीर की लाश मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और अन्य पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया था, साथ ही इसके थाना प्रभारी नवदीप सिंह को डिस्मिस भी कर दिया था। पर एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है। एक डिसमिस हुए थाना प्रभारी को जिला पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाए है।







