जालंधर : संस्कृति के.एम.वी. स्कूल में हुई 13वीं जिला स्तरीय किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्कूल के छात्र समक्ष महाजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता व अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया।इस अवसर पर समक्ष महाजन के पिता सुनील महाजन सोनू ने कहा की छात्रों की इस शानदार जीत का श्रेय कोच के सिर पर है।







