जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा धान की सरकारी खरीद 1 अक्तूबर से शुरू की जा रही है, जिसके अधीन जालंधर जिले में 1050000 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि धान की खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाने के लिए जिले में पर्याप्त प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि जिले में फसल खरीद के लिए 81 नियमित मंडियां है और धान का सरकारी खरीद मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल है।डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियाँ जैसे पनसप, वेयरहाउस, मार्कफैड, एफ.सी.आई. को मंडियां आवंटित कर दी गई है और किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पेयजल, रोशनी, शौचालय आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।डिप्टी कमिश्नर ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को किसानों से खरीदी गई धान का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके इलावा उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बारदाना, फसल उठाने और श्रमिकों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल सके।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों और आढ़तियों के को भी धान की संभाल और उचित ढंग से खरीद की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।इसके अलावा तरपाल आदि की भी पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि खराब मौसम की स्थिति में धान को नुकसान से बचाया जा सके।डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से भी अपील की कि वे रात के समय फसल की कटाई न करें और बाजार में निर्धारित मानकों के अनुसार सूखा धान ही लेकर आएं ताकि उनकी फसल बिना किसी देरी के खरीदी जा सके।