जालंधर : गुरु तेग बहादुर नगर के प्रधान जगजीत सिंह गाबा की भतीजी हरअमृत कौर के जज बनने की खुशी में एंटी क्राइम एंटी क्रप्शन एसोसिएशन पंजाब की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस व सम्मान समारोह का आयोजन किया प्रेस कांफ्रेंस व सम्मान समारोह की अगुवाई पंजाब प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों ने की।इस समारोह में हरअमृत कौर के साथ उनके पिता दलजीत सिंह गाबा, माता सतिंदर कौर के अलावा जगजीत सिंह गाबा और जसपाल सिंह हीरा भी पहुंचे। सुरिंदर सिंह कैरों ने सभी का स्वागत किया और हर अमृत कौर को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस व सम्मान समारोह पर विधायक रमन अरोड़ा, आप के सीनियर नेता अतिन अगिनीहोत्री,नईम खां, अजय यादव सोहण लाल और एम. मलिक ने भी अपने विचार रखे। । कैरों ने कहा कि हरअमृत कौर के जज बने से घर में बहुत ही खुशी का माहौल है क्योंकि उसने पी.सी. एस. ज्यूडिशियल परीक्षा में पूरे पंजाब में तीसरा स्थान हासिल कर परिवार व शहर का नहीं बल्कि पूरे पंजाब व हिंदोस्तान का नाम रोशन किया है समारोह में एन.आर.आई. थाना सेशिंगारा सिंह, मोहन लाल, एडवोकेट पंकज शर्मा, अनिल सभ्रवाल, यशपाल सफरी, दलवीर सिंह बुट्ट्टर, मनजीत सिंह, लखविंदर सिंह, दविंदर सिंह, तलविंदर सिंह बाबा, दलजीत सिंह अरोड़ा, प्रवीण कुमार, राम घई, ललित लवली, बलदेव भारद्वाज, गुरमीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।