


जालंधर : लोहड़ी के पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट से एसीपी नॉर्थ संजय कुमार व थाना तीन प्रभारी जतिंदर सिंह ने लोगों से चाइना डोर के साथ पतंगबाजी ना करने को लेकर अपील की है। मीडिया से बातचीत करते हुए एसीपी नॉर्थ संजय कुमार थाना तीन प्रभारी जतिंदर सिंह ने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और मानव जीवन की रक्षा करना हमारा मुख्य कर्तव्य है। पिछले समय में महानगर की सोसायटी के सहयोग से ड्रोन के जरिए चाइना डोर के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए गए थे।जिसके अच्छे नतीजे सामने आए। इस बार भी पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ और उनकी टीम द्वारा यह पहल की गई है, जिसके लिए उन्होंने टीम की प्रशंसा और बधाई दी। उन्होंने कहा कि टू-व्हीलर वाहनों पर लगाए जाने वाले मेटल सेफ्टी नैक सेवर (रिंगस) चाइना डोर से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जो अचानक डोर उलझने की स्थिति में सवार को बचाने में मदद करते हैं।आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 2024 से 2025 की शुरुआत तक चाइना डोर से संबंधित कई मामले दर्ज किए गए हैं कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में गट्टू बरामद किए गए हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि चाइना डोर सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों और बेजुबान जानवरों के लिए भी बड़ा खतरा है। अंत में उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने शौक पूरे करें लेकिन समाज और लोगों की कीमती जानों को खतरे में न डालें।






