जालंधर : पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को पानी के बीच अपने घरों में फंसे लोगों तक खाने-पीने का सामना पहुंचाने की मुहिम आरंभ की। सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल, सांसद सुशील कुमार रिंकू, स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल की निगरानी में इस सारी मुहिम को अंजाम दिया गया। राहत कर्मियों ने किश्तियों में बैठकर लोगों तक पहुंच की और उन्हें खाने के पैकेट, पानी की बोतलें व अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया करवाई। इस बारे में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से इस संकट में फंसे सभी लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।अपने-अपने घरों में फंसे सभी लोगों तक तक खाना, पीने के पानी की बोतलें व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही हैं। इसके लिए खास तौर पर टीमें बनाकर लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से लोगों को राहत प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। डीसी ने लोगों से अपील की है कि इस बचाव कार्यों में जुटी टीमों को अपना पूरा सहयोग दें ताकि इस चुनौती से निपटा जा सके।