कांग्रेस ने श्री गुरु रविदास महाराज डेरे के लिए 25 करोड़ रु दिए थे,मुख्यमंत्री भगवंत मान बताएं यह ग्रांट उन्होंने क्यों रोकी? : पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा चुनाव को लेकर हल्का उत्तरी विधासनसभा के वार्ड न 4 के अंतर्गत रेरू गांव और वार्ड न 63 के अंतर्गत बड़ा सईपुर में कांग्रेस की रैली का आयोजन किया गया जिसमे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी और क्षेत्र  के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने जनता को  कांग्रेस द्वारा किए विकास कार्यो से अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा की आम आदमी पार्टी को दलित विरोधी करार देते हुए कहा की  मुख्यमंत्री भगवंत मान बताये की कांग्रेस सरकार द्वारा श्री गुरु रविदास पर एक शोध स्थापित करने लिए 25 करोड़ रु मंजूर किए थे आम आदमी सरकार ने इस परियोजना को क्यों रोका ? उन्होंने कहा आदमी सरकार केवल दलित समाज की वोटे बटोरने के किये बाबा साहेब डा बी आर आंबेडकर की तस्वीर लगाना पसंद करती है है उन्होंने कहा अगर इनके दिल में बाबा साहेब के लिए इतनी भी इज़्ज़त होती तो वह आई के गुजराल टेक्नीकल यूनिवर्स्टी,जालंधर में अत्याधुनिक डा बी आर अंबेडकर म्यूजियम का काम बंद न करवाते।चन्नी ने कहा की भारत रतन बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन कार्यो और दर्शनों को कायम रखने के लिए 150 करोड़ रु की लागत से स्मारक का शिलान्यास किया था वो कार्य भी आम आदमी सरकार ने रोक दिया।विधायक  हैनरी  ने आम आदमी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की एकमात्र एक वर्ष  के आप सरकार के शाशनकाल के दौरान दिन प्रतिदिन गोलियां चलने की खबरे सुनकर पंजाब की जनता सहम चुकी है। उन्होंने कहा हर आए दिन कहीं न कहीं  गोलीबारी और दिन दिहाड़े क़त्ल  और लूट खसूट हो रही है  जिसके  लिए सीधे तौर पर पंजाब की नई आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताते हुए  हैनरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अब तक पंजाब में कानून व्यवस्था को कायम कर पाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए। अंत उन्होंने जनता से यह अपील की वह अपना कीमती वोट कांग्रेस के उम्मीदवार प्रो कर्मजीत कोर चौधरी को डालकर स्वर्गीय चौधरी संतोख सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दें। इस रैली में पूर्व पार्षद ओम प्रकाश,कांग्रेसी नेता विजय भाटिया,बिक्रम सिंह खेहरा, पूर्व विधायक हरदियाल सिंह,कम्बोज,मोंटी शर्मा,चमकौर सिंह,हरप्रीत वालिया,कर्नल सिंह,अशोक कुमार,कर्मजीत सिंह,दिनेश शर्मा,जरनैल सिंह,जसवंत लाल,अरविन्द,सिल्की आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे। 

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786