जालंधर : वेस्ट में देर रात युवक पर गोली चलाई गई । गोली चलाने वाले 5 युवक थे जो कार में आए थे, गोली युवक के लगी नहीं पर हमलावारों ने 2 गोलियाँ चलाई जिसमें एक का खोल पुलिस ने बरामद किया है। गोली जालंधर वेस्ट के कटहरे मोहल्ले में चली है जो बस्ती दानिशमंदा के अधीन आता है। जानकारी देते हुए युवक बिल्ला निवासी मखदूमपुरा ने बताया कि उसका एक घर बस्ती दानिशमंदा में है जो एक युवक नशे के साथ कुछ समय पहले पुलिस ने क़ाबू किया था जिन्हें शक था उसको बिल्ले ने पकड़वाया है। जिस कारण युवकों ने उस पर गोली चलाई। थाना बस्ती बाला खेल की पुलिस मौके पर पहुँचा जाँच में लग गई है।







