जालंधर : थाना बिलगा की पुलिस ने 2300 नशीले कैप्सूल और 500 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जानकारी देते हुए थाना बिलगा के प्रभारी महिंदर पाल ने बताया कि उनकी टीम के एसआई अनवर मसीह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान से गांव खोखेवाल से सगोंवाल की तरफ जा रहे थे, जहां उन्होंने रजिंदर सिंह को को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 650 नशीले कैप्सूल और 100 नशीली गोलियां बरामद की गई पकड़े गए आरोपियों की पहचान रजिंदर सिंह निवासी गांव बूटे दीया छना थाना मेहतपुर और प्रदीप सिंह निवासी थाना लोहिया के रुप में हुई है।







