जालंधर : नार्थ हल्का के सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर शिकंजा कंसना शुरू कर दिया है। इस मौके पर जानकारी देते हुए नार्थ हल्का के एसीपी दमनवीर सिंह ने बताया कि सभी थानों के प्रभारियों व उनकी टीमें जहां जहां लोग सड़कों, चौराहों या पार्क में शराब का सेवन करते हैं, वहां पर रेड करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। फुटपाथ से लेकर गाड़ियों के अंदर शराब पीने वालों पर एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है सभी प्रभारी अपने थानों भी लगातार अपने अपने इलाके में चैकिंग कर रहे हैं। जहां भी अवैध तरीके से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पिलाई जा रही हैं वहां चैकिंग की जा रही है। जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिती बिगड़ती है। किसी को भी लॉ एंड आर्डर की स्थिती को भंग करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी सार्वजनिक स्थल पर शराब पिलाई तो शराब पिलाने वाले व पीने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी। रेस्टोरेंट मालिकों ने भी पुलिस को भरोसा दिया है कि वह खुले में किसी को भी शराब पीने नहीं देंगे और न ही पिलाएंगे।







