दुकानदारों और रेहड़ी वालों से नो टोलरेंस एरिया में अवैध पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान रखकर ना बेचने की अपील : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर की टीम को मर्ज कर शहर को 4 जोन में बांट दिया था। इस दौरान ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों से साथ मीटिंग करके सीपी स्वप्न शर्मा ने महानगर के दुकानदारों और अवैध रेहड़ी लगाने वालों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा ने कहा कि शहर को 4 जोन में बांटे जाने के बाद प्रत्येक जोन में हलका इंचार्ज नियुक्त किया गया। Picsart 23 12 15 22 21 13 086Picsart 23 12 15 22 21 39 940Picsart 23 12 15 22 22 06 495जिसके तहर नो टोलरेंस नीति के तहत कोई भी व्हीकल सड़क पर पार्क ना करें इसकी हिदायते दी गई थी।जिसके तहत आज टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको नोटिस दिए गए है। पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर को बांटे गए 4 जोन में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने के लिए उक्त एरिया का समय भी निर्धारित किया गया है। इस दौरान आज दोबारा पुलिस कमिश्नर ने दुकानदारों और रेहड़ी वालों से नो टोलरेंस एरिया में अवैध पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान रखकर ना बेचने की अपील की है, ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलवाया जा सके।वहीं उन्होंने कहा कि सड़क पर कोई भी रेहड़ी ना लगाए जाने को लेकर भी लोगों से अपील की गई थी। सीपी शर्मा ने कहा कि उन्हें शहर के लोगो से कई बार ट्रैफिक की समस्या को लेकर शिकायते मिल रही थी। जिसके तहत उन्होंने कुछ दिन पहले ही मीडिया के जरिए दुकानदारों और रेहड़ी वालों को सड़कों पर अवैध कब्जे करके अपना सामान ना बेचने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि इस चेतावनी के बावजूद कुछ लोग नो टोलरेंस एरिया में अपनी रेहड़ियां और दुकानों के बाहर सामान लगाकर बेच रहे थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page