









जालंधर : नॉर्थ हल्का के वार्ड नंबर 85 इंचार्ज जसवीर सैनी जस्सा ने गहरा विरोध जताया हुए कहा कि ट्रम्प और मोदी की दोस्ती भारत के नागरिकों पर भारी पड़ रही है। जिस तरह से लाखों रुपए खर्च करके लोग अमेरिका गए, लेकिन जिस तरह से ट्रंप सरकार भारत के लोगों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर भारत लाई है, वह बेहद शर्मनाक घटना है। मोदी सरकार को इन लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार का एक जहाज भेजना चाहिए था। वे उन्हें निर्वासित कर सकते थे, लेकिन भारत के लोगों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, वह पूरी तरह असहनीय है। जस्सा ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने भारत यात्रा पर करोड़ों रुपए खर्च कर स्वागत किया, ट्रंप सरकार ने इसकी पूरी तरह अनदेखी की। यह घटना पूरे देश के लिए बेहद शर्मनाक घटना है। कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है।