जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज आंगनबाडी केंद्रों के बच्चों को खिलौने बाँटते हुए जरूरतमंद बच्चों को खिलौने बांटने का अभियान शुरू किया।।स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्मार्ट स्कूल लाडोवली रोड स्थित आंगनबाडी केंद्र में आयोजित एक साधारण समारोह के दौरान जसप्रीत सिंह ने बच्चों को खिलौनें बाँटे और उनके साथ समय व्यतीत किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान शुरू किया जिसमें जरूरतमंद बच्चों को खुशियाँ देकर इस दीपावली को मनाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिसके तहत आज शहरवासियों के सहयोग से एकत्रित खिलौनों को इन बच्चों में बाँटा गया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को बचपन की खुशियाँ देना है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दीपावली का यह पावन पर्व इन बच्चों के साथ-साथ सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा।
इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रजीत कौर ने डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह का स्वागत करते हुए जिले में चल रहे आंगनबाडी केन्द्रों संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर छोटे बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में कविताएं सुनाई। बता दे कि प्रशासन ने जिला प्रशासकीय परिसर स्थित सेवा केंद्र और जिला बाल सुरक्षा इकाई कपूरथला चौक पर बॉक्स लगाए है, जहां शहरवासी जरूरतमंद बच्चों के लिए नए या पुराने खिलौने दान कर सकते है।
इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (यूटी) पंकज बंसल, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती, लीगल प्रोबेशन अधिकारी संदीप कुमार, रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव इंद्रदेव सिंह मिन्हास, सीडीपीओ शहरी नीलम शूर आदि उपस्थित थे।