जालंधर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महा मंत्री व जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने आगामी लोकसभा चुनावों व नगर निगम चुनाव के मद्देनजर बूथ लेवल कमेटियों के ढांचे के गठन तथा विश्लेषण को लेकर एक विशेष बैठक वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के मंडल 10 व 11 के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता जिला जालंधर शहर की वेस्ट विधानसभा के मंडल नंबर 10 के अध्यक्ष मनीष बल व मंडल नंबर 11 के अध्यक्ष गौरव जोशी ने की जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मनीष विज, दर्शन भगत, मंडल प्रभारी व जिला सचिव अमित भाटिया, वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक प्रवेश महाजन, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।राकेश राठौर ने आगामी नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन द्वारा जारी निर्देशों के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया तथा उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर आगामी दो-तीन दिन में बूथ स्तर की कमेटियों को पूरा कर उसकी जानकारी जिला कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम चुनाव के लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा पंजाब सरकार की जन-विरोधी सोच तथा पंजाब विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करते हुए पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले संभावी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने पंजाब के राजनीतिक हालातों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के विरुद्ध जनता के मुद्दों को लेकर जनता के सहयोग से पंजाब सरकार के विरुद्ध अभियान छेड़ने का भी आह्वान किया।राकेश राठौर ने कहा कि बूथ स्तर तक के ढांचे के साथ बैठकों का दौर जारी है और यह आगे भी इसी क्रम में जारी रहेगा। बूथ अध्यक्ष तथा उनकी टीम अपने अपने इलाकों में हर घर तक पहुँच करें तथा उनको केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें भाजपा के साथ जोड़ें।राठौर ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारीयों को दिशा-निर्देश जारी कर अपने-अपने बूथों में रही कमियों तथा संगठनात्मक ढांचे को दो-तीन दिन में पूरा करने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महामंत्री सुनील चोपड़ा ,विकास शर्मा, सौरभ गुप्ता ,दलेर सिंह,राजीव भगत ,मुरारी लाल भार्गव ,अमरजीत कोहली ,बलविंदर सिंह, सूबेदार यादव, नौशाद आलम, सतपाल पप्पू ,विनोद भगत, दिनेश चौहान ,जसवीर थापा, सिमरन मान ,विक्की,राजेश अरोड़ा, सोनू चौहान, अजय ठाकुर, दिनेश कुमार बबलू ,रोहित भगत, गगन भगत, मोहित भगत ,अपन मोहम्मद ,डॉक्टर सविता ,सुभाष भगत, परमजीत सिंह गोल्डी, एमपी शर्मा, राजू, रिंकू शर्मा ,कुक्कू भारद्वाज ,प्रवीण भारती ,अनीता कपूर ,सीमा रानी ,परमिंदर सिंह सोनू, नवीन सिंगर, कुलजीत हैप्पी, नितिन शर्मा ,चेतन चौहान व अन्य साथी शामिल रहे