जालंधर : आए दिन पुलिस की भारी चेकिंग के बावजूद लुटेरे आम लोगों को अपना शिकार बना ही लेते है ऐसी ही लूट की वारदाते कई दिनो से नॉर्थ हल्का के अंतर्गत पड़ते बल्टर्न पार्क फ्लाईओवर से लेकर मकसूदां नई सब्जी मंडी तक जाने वाली सड़क पर चल रहा है। रोजाना सुबह 3 से 7 बजे के बीच के समय में हथियारबंद युवकों द्वारा मंडी में सब्जी लेने व कारोबार करने आ रहे ग्राहकों, रेहड़ी-फड़ी वालों को लूट का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे ही एक और मामला सामने आया है पीड़ित रजिंद्र सिंह ने बताया कि वह दो दिन पहले भी सुबह 6 बजे के करीब साइकिल से मंडी आ रहा था तो कुछ लुटेरों ने उन्हें घेर लिया था तथा धक्के मार कर घायल कर दिया था। वहीं आज फिर से कुछ हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और पैसे छीन फरार हो गए।उनका मुकाबला करना चाहा तो उन्होंने हथियार मार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई। इससे पहले भी कई लोगों से ऐसे ही लूट हो चुकी है। आप को बता दें कि लुटरों के साथ-साथ एक स्कार्पियो और एक ब्लैरो सवार होकर आ रहे हैं और बड़ी हैरानी वाली बात है कि पुलिस को इस बारे सूचित करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।