जालंधर : शहर में ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा द्वारा शहर को चार जोन में बांटा गया है। इसी के तहत पिछले तीन दिनों से शहर में अवैध रेहड़ी चालकों और पार्किंग के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई को लेकर रेहड़ी चालकों में रोष पाया जा रहा है।इस दौरान आज रेहड़ी चालकों ने डीसी दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया। जहां रेहड़ी चालकों ने डीएसपी निर्मल सिंह की गाड़ी रोक ली। इस दौरान वह उनकी गाड़ी आगे ना ले जाने पर अड़ गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस द्वारा उन्हें गाड़ी से हटने के लिए कहा गया तो उन्होंने पुलिस के साथ विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ रेहड़ी चालकों की धक्का मुक्की भी हुई। बताया जा रहा है कि इस धरने में रेहड़ी चालकों के साथ कोई भी प्रधान मौजूद नहीं था। वहीं रेहड़ी चालकों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से 21 हजार रेहड़ी चालक बेरोजगार हो गए है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके रोजगार के लिए प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए।
रेहड़ी चालकों ने डीएसपी निर्मल सिंह के साथ की धक्का मुक्की
previous post