जालंधर : जिला प्रशासन जालंधर ने सभी तहसीलों और उपतहसीलों में आयोजित विशेष कैंपों के तहत एक ही दिन में 996 इंतकाल केसों का निपटारा किया है।डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने नकोदर व फिल्लौर में स्पेशल कैपों में इंतकाल करवाने के लिए आए लोगों से बातचीत की। लोगों द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित सेवाओं के संबंध में और अधिक शिविर लगाने की मांग पर उपायुक्त ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि जिले की 12 तहसीलों/उपतहसीलों में लगे शिविरों में एक ही दिन में 996 इंतकाल केसों का निपटारा किया गया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अन्य लंबित इंतकाल केसों को भी यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिये।जिले भर में आयोजित कैंप दौरान तहसीलदार जालंधर-2 द्वारा 349 इंतकाल दर्ज किए गए। इसी तरह तहसीलदार जालंधर-1 द्वारा 166 मामलों और नकोदर तहसील में 117 इंतकाल केसों का निपटारा किया गया उपायुक्त ने यह भी कहा कि इन शिविरों में न सिर्फ इंतकाल के लंबित मामलों की सुनवाई की गई, बल्कि 282 नये केसों पर भी अधिकारियों ने कार्रवाई की।उल्लेखनीय है कि तहसील आदमपुर से 54, तहसील शाहकोट से 40, तहसील फिल्लौर से 35, करतारपुर से 101, भोगपुर से 17, लोहियां से 56, महितपुर से 16, गोरायां से 35 और नूरमहल से 10 मामलों का निपटारा किया गया।जिक्रयोग्य है कि राजस्व विभाग द्वारा कायगुजारी संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 जारी किया गया है। वहीं एनआरआई 94641-00168 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।