जालंधर ( एम के शर्मा ): केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए गेहूं को बांटने की बजाय पंजाब सरकार गरीबों के नाम ही लाभपात्रों में से काट रही है और इस मामले में किसी भी प्रकार की धक्केशाही सहन नहीं की जाएगी। गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा खड़ी है और अगर गरीबों को उनका हक नहीं मिला तो हरसंभव कदम उठाया जाएगा। यह जानकारी पूर्व जिला भाजपा देहाती प्रधान स. अमरजीत सिंह अमरी दी। अमरी आज दर्जनों परिवारों के साथ जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर गरीबों की समस्या के निवारण की मांग की। अमरी ने कहा कि उनके पास जंडसिंघा, करतारपुर, नौगज्जा, रेरू समेत कई गांवों के परिवारों ने आकर शिकायत की कि उनके नाम सस्ती गेहूं आवंटन से काट दिए गए हैं और उन्हें सस्ता गेहूं भी नहीं मिल रहा है। अमरी ने कहा कि आज उन्होंने संंबंधित विभागों से अधिकारियों से बात की है और साफ कहा है कि गरीबों के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहींंकी जाएगी। एक तरफ मोदी सरकार गरीब परिवारों के लिए गेहूं मान सरकार को सौंप रही है और दूसरी तरफ मान सरकार उसे बांटने की बजाय गरीब परिवारों के नाम ही योजना से काट रही है। साथ ही वह मांग करते हैं कि केंद्र सरकार से आने वाली गेहूं पर मान सरकार अपना ठप्पा क्यों लगाती है वहां पर केंद्र सरकार का नाम क्यों नहीं लिखा जाता। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिख संगत के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह, जंडूसिंघा सर्किल प्रदान अर्जुन तिवारी, कृष्ण शर्मा (करतारपुर), मनप्रीत कलोर, दीपक सैनी वाइस प्रधान, सुनील लाल, इंद्र नारायण, महेश शर्मा, गुरदीप सिंह, कमला देवी, तृप्ता आदि उपस्थित थे। उधर, एड़िशनल जिला कंट्रोलर संजय भूषण ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि नाम कैसे और क्यों कटे हैं।