जालंधर : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में समूह जालंधर एडवोकेट वार एसोसिएशन की तरफ से सभी एडवोकेट भाई बहनों को दीपक प्रसाद बांटा गया इस मौके पर एडवोकेट विकास भारद्वाज ने कहा कि 22 जनवरी की शाम अपने घरों, कार्यालयों और धर्मस्थलों पर दीपमाला की जाए और इस दिन को दीवाली से भी बढकर महा दीवाली के रूप में मनाया जाए और कम से कम इस दिन हर घर में पांच दीपक जरुर जलाएं जाएं। क्योंकि यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम दिवस के रूप में दर्ज होने जा रहा है।हर भारतीय को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। यह पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है जिनकी होश में मंदिर बना और हम सभी इन ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगें। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेश से भी हिंदू श्रद्धालु आ रहे हैं। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा। भगवान श्री राम भारत की साझी सांस्कृतिक विरासत हैं। मयार्दा पुरुषोत्तम श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। प्रत्येक भारतवासी के हृदय में वह विराजमान हैं।इस मौके उनके साथ एडवोकेट,मनित मल्होत्रा, एडवोकेट,अश्वनी भगत एडवोकेट,रोहित गंभीर, एडवोकेट,संदीप कुमार एडवोकेट,संदीप वर्मा एडवोकेट,रविंदर बंधन एडवोकेट नवनीत नैय्यर एडवोकेट,संपन, राजेश, मानव, सागर आदि रहे।