जालंधर : गुरु गोबिंद स्टेडियम में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने लहराया तिरंगा। वहीं, गणतंत्र दिवस को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस समारोह के दौरान ग्राउंड को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। इस दौरान स्टेडियम के अंदर-बाहर 750 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। किसी भी आम आदमी को उस तरफ जाने की इजाजत नहीं है। मंत्री के साथ स्टेडियम में कई वीवीआईपी और वीआईपी भी पहुंचे।इस दौरान शहर की सुरक्षा के लिए करीब 1500 से ज्यादा मुलाजिमों को तैनात किया गया है। शहर के हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। वहीं 30 से ज्यादा नाके लगाए गए है। किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरी पुलिस फोर्स आधुनिक हथियारों से लैस है। सुरक्षा को देखते हुए मुलाजिमों को सिविल वर्दी में भी तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा कार्यक्रम के आसपास दर्जनों सीसीटीवी वैन्स भी खड़ी की गई है।