जालंधर ( एस के वर्मा ) : ‘किसी राष्ट्र की उन्नति के लिए अति आवश्यक है कि उस राष्ट्र की शिक्षा व्यवस्था उसकी संस्कृति से जुड़ी हो इस प्रामाणिक तथ्य का विद्या भारती में प्रारंभ से ध्यान रखा गया है | आज विश्व भर के बड़े बड़े शिक्षाविद भी इस तथ्य को मान रहे हैं | इसी आधार पर विद्या भारती ने समाज में शिक्षा का एक माडल खड़ा किया |हम सभी को यह स्पष्टता होनी चाहिए कि विद्या भारती का लक्ष्य मात्र स्कूल चलाना नहीं बल्कि समाज में शिक्षा का माडल खड़ा करना है |’ ये शब्द विद्या धाम में चल रहे 15 दिवसीय आधार वर्ग के समापन समारोह में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष और इस समारोह के मुख्य वक्ता सुरेंद्र अत्री ने कहे उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सुरेंद्र अत्री ने आगे कहा कि पराधीनता के काल में अंग्रेजों ने अपना काम चलाने के लिए बड़ी चालाकी से शिक्षा को नौकरी के साथ जोड़ दिया जिसका दुष्परिणाम देश को आज भी भुगतना पड़ रहा है | परंतु अपने देश में शिक्षा को कभी नौकरी से नहीं जोड़ा गया इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि जालंधर के पूर्व मेयर और वर्तमान में बीजेपी के प्रांत उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरा है |अपना देश तीव्र गति से उन्नति की ओर अग्रसर है हम सभी की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है | 14 से 28 मार्च तक विद्या धाम में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के नव नियुक्त आचार्य/दीदियों हेतु आधार वर्ग आयोजन किया गया है | इस समापन समारोह में प्रतिभागी दीदियों ने व्यायाम, आसन व खेलों का प्रदर्शन किया सभी दीदियों ने ‘हम भारत मां की संताने, हम मातृ भूमि हित जीते हैं’ सामूहिक गीत गाकर देश भक्ति का समां बांध दिया | बरनाला की सर्वजीत कौर, रामपुराफूल की हरलीन कौर, चंडीगढ़ की मलीहा व नाभा के आचार्य जसप्रीत जोशी ने वर्ग में प्राप्त अनुभव सभी के सामने पेश किए प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख पठानकोट के विक्रम समयाल ने इस 15 दिवसीय आधार वर्ग की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस वर्ग में पंजाब के 34 स्थानों से 70 चयनित आचार्य/दीदी प्रतिभागी रहे | इस वर्ग से संबंधित सभी व्यय दीदियों ने स्वयं ही वहन किया | विद्या भारती पंजाब के वित्त सचिव विजय ठाकुर ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया | इस वर्ग के अनुभवों पर आधारित पत्रिका ‘वर्ग संदेश’ का भी विमोचन अधिकारियों ने किया | वर्ग संयोजक डा. अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस समापन समारोह में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रमुख व संघ के वरिष्ठ प्रचारक हर्ष कुमार और विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार के अतिरिक्त सोमेश लूथरा, मनदीप तिवारी, सन्नी शर्मा, राजेश, विनोद, नीलम शर्मा, सतपाल अरोड़ा, मुनीश शर्मा, अरविंद, वीरेंदर बंटी, ऊषा उपस्थित रहे