

जालंधर : महानगर में गैंगस्टर वीआईपी लोगों को अपना निशाना बना रहे है। आए दिन गैंगस्टरों की ओर से वीआईपी लोगों को फोन कर फिरौती मांगने के फोन आ रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। वहीं ताजा मामला वेस्ट हलके से आप विधायक शीतल अंगुराल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खुद को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का साथी बताने वाले व्यक्ति ने विधायक शीतल अंगुराल को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि फोन करने वाले ने पूर्व विधायक का भी जिक्र किया है।.विधायक को धमकी मिलने की घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शीतल अंगुराल सुरक्षा बढ़ाई गई है और पुलिस द्वारा साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा जांच कर रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर निचले स्तर के तमाम अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। धमकी देने वाले ने विधायक से कुछ फिरौती नहीं मांगी है। पता चला है कि मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है और विधायक को राजनीति से कुछ जुड़े लोगों का नाम लेकर धमकाया गया है। जिस नंबर से शीतल अंगुराल को धमकी मिली है, पुलिस ने उस नंबर को साइबर सेल को सौंप दिया है। पुलिस पता लगा रही है कि इस नंबर से काल किसी विदेश से आई है या शहर से ही आपरेट किया गया है। पूर्व विधायक केडी भंडारी के मामले में भी पुलिस ने इसी तरह मामला ट्रेस किया था। पुलिस अब इस मामले को भी जल्द ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।








