

जालंधर : जालंधर के कांग्रेस भवन में एक बैठक हुई. इस मीटिंग का नेतृत्व को-ऑर्डिनेटर प्रमोद जयंत और जिला कांग्रेस कमेटी शहरी राजिंदर बेरी ने किया। यह बैठक रविवार 11 फरवरी को समराला में होने वाले पहले राज्य सम्मेलन के संबंध में आयोजित की गई थी। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रमोद जयन्त को जालन्धर शहर का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष मलिक अर्जुन खड़गे संबोधित करेंगे। वे पंजाब कांग्रेस के सभी संगठनों और पदाधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं प्रमोद जयंत और राजिंदर बेरी ने कहा कि इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी और पंजाब स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे।
प्रधान राजिंदर बेरी ने कहा कि जालंधर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी पार्षद, पूर्व पार्षद, सभी सेल के चेयरमैन और उनकी टीमें तथा जिला कांग्रेस कमेटी शहर के पदाधिकारी भाग लेंगे।इस मीटिंग में गुरजीत पाल सिंह वाली को-ऑर्डिनेटर हलका जालंधर सेंट्रल, डॉ करण सोनी को-ऑर्डिनेटर हलका जालंधर कैंट, रणजीत सिंह तखनाजरा को-ऑर्डिनेटर हलका जालंधर पश्चिम, राजेश जिंदल टोनू ब्लॉक अध्यक्ष जालंधर सेंट्रल, दीपक शर्मा मोना ब्लॉक अध्यक्ष जालंधर नॉर्थ, जगजीत कंबोज ब्लॉक अध्यक्ष जालंधर उत्तर, हरीश ढल ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिम रछपाल जाखू ब्लॉक जालंधर पश्चिम, मीन बाघा सकतर पंजाब महिला कांग्रेस, रणदीप सिंह लक्की संधू अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सोहन लाल बावा अध्यक्ष इंटक, राजिंदर नागरा प्रमुख सेवा दल, एडवोकेट राजिंदर चौहान अध्यक्ष एससी सेल, एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलो चेयरमैन लीगल सेल, मनमोहन सिंह बिल्ला चेयरमैन स्पोर्ट्स सेल, राकेश कुमार चेयरमैन सिखियन सेल, गुरविंदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ चेयरमैन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, जगजीत सिंह जीता चेयरमैन सूचना एवं जनसंपर्क सेल, निशांत घई चेयरमैन बाल जवाहर मंच मजूद रहे
- बुलट मोटर साइकिल के सायलैंसर से पटाख़े बजाने पर पाबंदी, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही : ज्वाईंट कमिश्नर पुलिस
- Dhillon Resort में पार्टी के दौरान चली गोली , 1 की मौत
- देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी के 4 वाहनों सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार
- दुकानदारों और रेहड़ी वालों से नो टोलरेंस एरिया में अवैध पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान रखकर ना बेचने की अपील : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा
- चन्नी की जीत से जालंधर के भविष्य की प्रगति और आर्थिक समृद्धि के नए रास्ते खुलेंगे : अमरजीत गुल्लू
- स्विफ्ट और इनोवा कार के बीच भयानक टक्कर
