जालंधर : जैसे ही बसंत का त्यौहार जैसे ही निकट आता है तो महानगर में चाइना डोर का धंधा करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। महानगर में चाइना डोर का धंधा शुरू हो गया है। सरकार की पाबंदी के बावजूद भी यह धंधा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हालांकि इस खतरनाक चाइना डोर की वजह से कई पक्षियों और जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।यह चाइना डोर इतनी खतरनाक है कि इंसान भी इसकी चपेट में आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी धंधा जोरों पर रहता है जबकि पिछले साल चाइना डोर बेचने वालों पर पुलिस की तरफ से पर्चे किए गए थे। मगर इस बार थाना प्रभारी की तरफ से कई व्यक्ति को पकड़ा भी गया है। और कई काली भेड़िया अपना काम जोरो पर कर रही है वहीं सूत्रों के अनुसार यह धंधा करने वाले इस धंधे में से मोटी कमाई करते हैं जिसका कुछ हिस्सा पुलिस की कुछ काली भेड़ों व दुकान मालिक के करिंदो को भी देते हैं। इसी कारण यह धंधा बड़ा फूल रहा है, वहीं शहर के अंदरूनी बाजारों में चाइनीज डोर को चोरी-छिपे बेचा और खरीदा जा रहा है।हालांकि, जुर्माने के डर से कुछ दुकानदार इसे बेचने से गुरेज कर रहे हैं। और कहीं दुकानदार बिना किसी डर से धड़ल्ले से चाइनीस डोर का कारोबार कर रहे हैं और ग्राहकों से मोटा पैसा वसूल कर रहे हैं। जिनमें छोटा गट्टू 500,750 रुपये व और बड़ा 800 रुपये में बेचा जा रहा है। आप को बता दें कि इस बार चाइना डोर बेचने वालो ने अपने आसपास के दुकानदारों से डोर का गट्टू की सेल करवा रहे हैं और कई दूकान के मालिक व्हाट्स एप के जरिए काम को तेजी से कर रहे हैं आप को बता दें कि कुछ दुकानदार चंद पैसे के लिए लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। इस से पहले भी कई बार चाइनीज डोर से कई लोग घायल हो चुके हैं, क्योंकि यह नायलॉन या किसी सिंथेटिक चीज से बना हुआ होता है, जो आसानी से टूटता नहीं है।इसे किसी धारदार चीज से ही काटा जा सकता है। इसलिए कुछ ग्राहक इस चाइनीज डोर की मांग करते हैं, जिससे अधिक समय तक पतंगबाजी का आनंद लिया जा सके।