ज़िला जालंधर भाजपा ने प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना कार्यशाला का किया आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना कार्यशाला का आयोजन साई दास स्कूल में किया गया।जिसमे मुख्य वक्ता के तौर पर योजना के जिला कन्वीनर व बटाला के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश भाटिया उपस्थित हुए।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़,प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शैली खन्ना,जिला महामंत्री राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस मौके पर विस्तार से इस योजना की प्रस्तुति की गई।राकेश भाटिया ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो कारीगरों और शिल्पकारों को संपार्श्विक मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से सहायता प्रदान करती है।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र लोगों को सरकार की तरफ से 5 फीसदी रियायती ब्याज की दर से 3 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में पात्र व्यक्तियों को एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ने पर रोजाना 500 रुपये का स्टाइपेंड मिलता है और टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा किए है।सुशील शर्मा ने कहा कि निर्माण एवं सृजन के जनक भगवान विश्वकर्मा की देन से आज करोड़ों लोग अपने हाथ का रोजगार करके परिवार का पेट पाल रहे हैं। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा पिछड़ा वर्ग के कामगार को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।IMG 20240209 211741उन्होंने कहा कि भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति को एक-दूसरे से अलग बनाया है, लेकिन उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को एक अलग तरह की कला दी है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर छिपी कला को पहचानना होगा। तभी निरंतर आगे बढ़ा जा सकता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कामगार वर्ग के कल्याण के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई।इसके तहत 13 हजार करोड रुपये केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के विकास एवं रोजगार पर खर्च करने का प्रावधान तय किया है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दविंदर कालिया,दविंदर भारद्वाज,मुनीश विज, भूपिंदर कुमार,जिला सचिव अजय चोपड़ा,शाम शर्मा,मीनू शर्मा,अनु शर्मा,अमरजीत सिंह अमरी,राघव ज्योति, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती राजपूत,जिला आई टी मोर्चा अध्यक्ष दीपाली बागड़िया,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का,जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद कश्यप,जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नौशाद आलम,शमा चौहान,भगवंत प्रभाकर,विनय सभरवाल,राजीव वालिया,अशोक चड्डा, मंडल अध्यक्षों में आशीष सहगल,गौरव जोशी,मनीष बल, प्रदीप कपानिया,गौरव मेहता,संदीप कुमार, सूबेदार यादव,राहुल जमवाल,परवीन भारती आदि उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786