अमृतसर, खडूर साहिब और जालंधर लोकसभा के प्रभारी बनते ही डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने विपक्षी पार्टियों को दिया बड़ा झटका

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

अमृतसर : हम सब हैं मोदी परिवार, इस बार 400 पार” के मिशन को आगे बढ़ाते हुए भाजपा पंजाब महासचिव डॉ. जगमोहन सिंह राजू (रि.) आईएएस ने अपनी कर्मभूमि श्री अमृतसर साहिब ने विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका देते हुए राजनीति के गलियारे में भूचाल पैदा कर दिया है। आज अमृतसर के स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. जगमोहन राजू ने विपक्षी पार्टियों के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित बुद्धिजीवियों को भाजपा परिवार में शामिल किया तथा उन्हें भाजपा का सिरोपा देकर सम्मानित करते हुए भाजपा परिवार की सदस्यता दिलाई।डॉ. राजू ने भाजपा परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में शामिल हुए यह सभी नए सदस्य प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के देश की जनता तथा देशहित्त में लिए गए निर्णायक निर्णयों, जनता के लिए चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा विश्व में भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में अनकिये जाने तथा पंजाब तथा पंजाबियत के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वाले यह सभी नए सदस्य अपनी अपनी पार्टियों की पंजाब तथा पंज्बियत विरोधी नीतियों से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी, अकाली दल और कांग्रेस जैसे अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े वर्तमान सरपंच, पंच, पंचायत सदस्य, पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कोच, कॉमन वेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता, ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ी, पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी, ऑल इंडिया पुलिस गेम्स जिमनास्टिक्स खिलाड़ी, विभिन्न एसोसिएशनों के सदस्य, सोशल वेलफेयर सोसायटीयों के सदस्य, शिक्षाविद्, प्रोफेसर, बैंक मैनेजर, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, एनजीओ, योग प्रशिक्षक, गढ़वाली सभा के सदस्य, विदेशी भाषा के प्रोफेसर और कई पूर्व-सरपंच सदस्य पंचायत, अपने साथियों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल हुए इन सभी नए सदस्यों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनकी राजनीतिक जन्मस्थली लोकसभा में उनके द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए क्यों तथा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की गारंटी, विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना आदि को गुरुनगरी अमृतसर की सभी शहरी विधानसभाओं सहित अटारी, राजासांसी, मजीठा और अजनाला के लाभार्थियों तक पहुंचाए जाने का प्रत्यक्ष प्रमाण आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य जनता की सेवा करना है और इसी लक्ष्य को लेकर वह पिछले दो वर्षों से जनता की समस्याओं का हल करवाने के लिए प्रयासरत्त हैं, जिसे चलते उन्हें अमृतसर और पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस दौरान तीन बार के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी अमृतसर ग्रामीण के अध्यक्ष मंजीत सिंह मन्ना, अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव संतोख सिंह गुमटाला, अमृतसर लोकसभा एवं संयोजक राजवीर शर्मा, गुरप्रीत प्रिंस, एसी मोर्चे पंजाब के सचिव, एससी मोर्चा अमृतसर देहाती के महासचिव कश्मीर सिंह, हिमाचल सेल के पंजाब संयोजक आदर्श शर्मा, भाजपा पंजाब के प्रदेश सहायता सेल के संयोजक अरुण भल्ला, ओबीसी मोर्चा पंजाब के सचिव मंजीत सिंह, भाजपा पंजाब के प्रदेश बूथ समिति के संयोजक संदीप सिंह घई, पार्षद राजेश मदान, मंडल अध्यक्ष वेरका गुरमुख सिंह बल्ल, महासचिव वेरका मंडल हरजोत सिंह सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786