

अमृतसर : पंजाब में एक बार फिर किसानों ने रेल रोकने का ऐलान किया है। खबर है कि किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान कर दिया है मिली जानकारी के मुताबिक शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसान मजदूर मोर्चा ने 5 दिसंबर को पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान कर दिया है। इसकी पुष्टि के संयोजक सरवण पंधेर ने की है।उन्होंने कहा कि इस दौरान 26 जगहों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। बता दे कि यह प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक यानी 2 घंटे के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान रोड जाम नहीं होगी।बता दे कि किसानों के प्रदर्शन से अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा समेत 19 जिलों से गुजरने वाली कई जिलों में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा।

