अमृतसर : अमृतसर के हरमंदिर साहिब के नजदीक बनी हेरिटेज स्ट्रीट में एक बार फिर धमाका होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह धमाका भी उसी जगह के आसपास हुआ जहां पहले धमाका हुआ था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आपको बता दें कि 31 घंटों में यह दूसरा धमाका था। इलाके में लगातार दूसरा धमाका होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है और पुलिस कमिश्नर सहित अन्य आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।







