अमृतसरः एसजीपीसी चुनाव 2022 में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी दूसरी बार प्रधान पद विजेता घोषित किए हैं। हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जागीर कौर को हराकर जीत प्राप्त की हैं। अब तक मिली जानकारी अनुसार हरजिंदर सिंह धामी को 104 वोट मिले हैं जबकि शिअद से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरी बीबी जागीर कौर को 42 वोट मिले हैं।चुनावों के नतीजे आने के बाद बीबी जगीर कौर ने एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर धामी को जीतने पर बधाई दी है। हरजिंदर सिंह धामी दोबारा एसजीपीसी के प्रधान चुने गए हैं।







