अमृतसर ( व्यूरो ) : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।आप को जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह दरबार साहिब में सरेंडर कर सकता है। वहीं अमृतपाल को लेकर अमृतसर में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सड़कों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आप को बात दे की अमृतपाल सिंह को लेकर अमृतसर और लुधियाना में नाकाबंदी बढ़ा दी गई है। बता दें कि इससे पहले सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह किसी निजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू देने के लिए आया था और इस 18 मार्च को हुई घटना के बारे में बताना चाहता था। जिसके बाद उसने मीडिया के जेरिय खुद को सरेंडर करना था। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है। बता दें कि बीते दिन पुलिस ने सफेद रंग कार जिसका नंबर पीबी10 सीके 0527 है उसे बरामद कर लिया गया है। मौके से बरामद इनोवा कार से कुछ कपड़े भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि उक्त कार में सवार 4 व्यक्ति फगवाड़ा से होशियारपुर आ रहा थे। इन्हें रूकने का ईशारा किया तो कार सवार व्यक्तियों ने गाड़ी भगा ली।







